पुरानी रंजिश मे गोलियों से तड़तड़ाया चौकियां गाँव

गाजीपुर- सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के चौकिया गांव में बुधवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि चौकिया गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। कोतवाल ने बताया कि इस दौरान इन लोगों द्वारा कई फायर किए गए। पुलिस के अनुसार चौकियां गांव निवासी अफताब व कलामू पड़ोसी हैं। दोनों के बीच टेंट हाउस को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। पुलिस के अनुसार शाम को टेंट हाउस को लेकर दोनों पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि उसी दौरान दहशत फैलाने की गरज से अफताब नामक व्यक्ति हवा में गोलियां दागने लगा। यह देख दूसरे पक्ष भी हवा में गोलियां दागा। दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे के चार पहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल फायरिंग की वारदात के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल बना हुआ

Leave a Reply