पुरानी रंजिश मे प्रधान व भतीजे की हत्या

सैदपुर कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले गाँव हिरानंन्द पुर के ग्राम प्रधान नन्दलाल यादव
अपने पुत्र व भतीजे सतीश यादव के साथ अपने गाँव से सैदपुर आ रहे थे,नन्दलाल यादव ककरही मोड के पास पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगा कर बैठे बदमाशों ने फायर झोक दिया। बदमाशों कि फायरिंग से ग्राम प्रधान नन्दलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। गोलीवारी मे घायल भतीजा सतीश की वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयीं।घटना का करण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। वर्ष 2007 मे नन्दलाल यादव के भाई और उस समय के ग्राम प्रधान विष्णु यादव की भी गोली मार कर हत्या कर दिया गया था । आरोपी हत्यारो पर बाद मे नन्दलाल के द्वारा भी हमला किया था ,जिस मे नन्दलाल भी आरोपी थे। हत्या से आक्रोशित ग्रामीणो के एक वर्ग ने सम्भावित हत्यारों के घर मे आग लगा दिया ।मौके पर जिलाधिकारी, कप्तान, सी.ओ.भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद है।