पुरे दिन लुकुडियाते रहे,भुकुडियाते रहे,लेकिन . . .?
गाजीपुर- सुबह 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक ,जनपद के कोने-कोने से आये महारथी विकास भवन चौराहे से लेकर आर.टी.आई.चौराहे के मध्य शराब की दुकानों के लिए लुकुडियाते और भुकुडियाते रहे। 8 मार्च को गाजीपुर जनपद की देशी, विदेशी और वियर की दुकानों का कंप्यूटराइज्ड लाटरी निकलना था। जनपद के कोने-कोने से हजरो आवेदक , अपने-अपने भाग्य का फैसला जानने के लिए सुबह 9 बजे से ही विकास भवन चौराहे पर एकत्र होना शुरू हो गये। 11 बजते-बजते चार पहिया वाहनों से चौराहा पट गया। पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लाटरी निकलने का समय सुबह 10 बजे था जिसे बढा कर 11 बजे कर दिया गया। 11 बजे जिलाप्रशासन ने घोषणा किया की अब लाटरी 2 बजे से प्रारम्भ होगी। 2 बजे प्रशासन ने लाटरी प्रारंभ करने बजाय एक बार फिर नई घोषणा किया की , लाटरी अब सायमं 6 बजे से प्रारंभ होगी। सायमं 6 बजे प्रशासन ने फिर लाटरी निकलने के समय मे बदलाव किया और घोंषडा किया की अब लाटरी निकलने की प्रक्रिया रात्रि 9 बजे से प्रारंभ होगी। आवेदक जब रात्रि 9 बजे विकास भवन के साम्हने आर.टी.आई. कैम्पस के पास पंहुचे तो प्रशासन ने घोंषडा किया की आज होने वाली लाटरी प्रक्रिया अनिश्चित काल के लिए स्थगित की जाती है। लाटरी के लिये अगली तिथि की घोषणा बाद मे किया जायेगा। दारू के दुकान के आवेदकों मे रजनीश सिह कासिमाबाद, अरविंद सिंह दीनपुर करण्डा, तेजबहादुर सिह अध्यक्ष चोचकपुर व्यापार मंण्डल, रविकांत सिह अलीपुर बनगांव, प्रदीप सिंह मैनपुर, विजय कुशवाहा आमघाट आदि मेरे प्रिय और परिचित दिन भर विकास भवन चौराहा पर लुकुडियाते और भुकुडियाते रहे।