पुर्व के लोहिया ग्रामों मे बने सौचालयों की होगी जाँच

गाजीपुर –

जिलाधिकारी के बालाजी ने पूर्व की सपा सरकार में चयनित लोहिया ग्रामों में बने शौचालयों के निर्माण की जांच होगी। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटी बनाकर डीपीआरओ को जांच के आदेश दिए हैं। कहा कि 15 दिन के भीतर जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। अगर जांच में कहीं भी गड़बड़ी हुई तो कठोर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।पूर्व की सपा सरकार में लोहिया समग्र ग्राम घोषित किए जाते रहे हैं। प्रत्येक वर्ष 40 ग्राम पंचायतों को इस योजना में शामिल करके आवास, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की गई। इस तरह से करीब दो सौ ग्राम पंचायतों में विकास की विभिन्न योजनाएं संचालित की गईं। शासन को शिकायत मिली थी कि शौचालय निर्माण के नाम पर जिले में वर्ष 2012 से लेकर 2016 के बीच बड़ी गड़बड़ी की गई है। इसलिए इन ग्राम पंचायतों में बने शौचालयों की जांच की जाए। देखा जाए तो इन ग्राम पंचायतों में 40 हजार से अधिक शौचालयों के निर्माण की धनराशि 12 हजार रुपये के दर से भेजी गई है। अधिकांश ग्राम पंचायतों में सचिव और ग्राम प्रधानों ने निर्माण कार्यों में जमकर गड़बड़ी की। अब जिलाधिकारी के आदेश पर डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटी गठित करके जांच के आदेश दिए हैं। इसको लेकर ग्राम पंचायतों में हड़कंप मचा हुआ है

Leave a Reply