पुर्व प्रेमी के हरकतों से नाराज, पति और आम लोगों ने की पीटाई

गाजीपुर-जिला महिला अस्पताल में इलाज कराने आयी महिला के साथ छेड़खानी कर रहे युवक को उसके पति और अन्य लोगों ने जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलसीसागर मुहल्ला निवासिनी महिला अपने पति के साथ गुरुवार को जिला महिला अस्पताल में इलाज कराने आयी थी। महिला का पूर्व प्रेमी नगसर हाल्ट निवासी मंतोष उर्फ सतीश राय के साथ काफी दिनों से प्रेम-प्रपंच चल रहा था। बीच में प्रेमिका ने प्रेमी को छोड़ दिया था। लेकिन प्रेमी कहाँ मानने वाला था वह आये दिन प्रेमिका को मोबाइल पर अश्लील बात करता था। इससे परेशान प्रेमिका ने नामजद कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था। लेकिन इससे भी प्रेमी नही माना, यहां तक की घर की चारदिवारी फांदकर घर में घुस जाता था। जिससे प्रेमिका परेशान होकर कोतवाली पुलिस को सूचना देती थी तो वह फरार हो जाता था। कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने भी कई बार मंतोष के मोबाइल पर फोन कर कोतवाली बुलाते थे लेकिन वह कोई न कोई बहाना कर नही आता था। आज सुबह महिला इलाज के लिए महिला अस्पताल में गयी तो मंतोष वहां पर भी पहुंच गया और महिला से बदतमीजी करने लगा जिसपर उसके पति व अन्य लोगों ने उसे पीटकर पुलिस के सौंप दिया। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर मंतोष को जेल भेज दिया।

Leave a Reply