पुर्व मंत्री के प्रतिनिधि पर दर्ज होगी एफआईआर

गाजीपुर -पूर्व पर्यटन मंत्री ओंमप्रकाश सिह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह द्वारा अवैधानिक तरीके से करहियां व देवल स्थित विद्युत उपकेंद्र का फीता काटकर शुभारंभ करना भारी पड़ता दिख रहा है । इस संदर्भ में जिलाधिकारी गाजीपुर के. बालाजी ने उनके खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया है । जिलाधिकारी के . बालाजी ने बताया कि पुरे मामले की बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से जांच कराया गया । जांच में मन्नू सिंह द्वारा किए गए कार्य को गैरकानूनी पाया गया । विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आर प्रसाद ने बताया है कि जिलाधिकारी का आदेश मिल गया है । एफआईआर दर्ज कराने के लिए पारेषण/ ट्रांसमिशन बिभाग को पत्र भेजा जा रहा है। ज्ञातव्य है कि 13 जुलाई को पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने देवल और करहियां स्थित नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र का बाकायदा समारोह पूर्वक फीता काटकर शुभारंभ कर दिया था। इस घटना को जिला प्रशासन ने गंभीर मानते हुए पहले जांच के आदेश दिए । जांच में घटना की पुष्टि होने पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया गया है।