गाजीपुर-सुख-समृद्धि एवं आरोग्य प्रदान करने वाले सूर्य उपासना का पर्व डाला छठ भगवान सूर्य के प्रति समर्पण एवं आस्था का महापर्व है। उक्त बातें सूर्य षष्ठी के पावन पर्व पर स्थानीय नगर के खिड़कियां घाट के गंगा तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद पूर्व मंत्री धर्मार्थ कार्य विजय कुमार मिश्र ने कही। इस अवसर पर प्रदेश व समस्त जनपद वासियों को पुर्व मंत्री ने इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मोक्ष दायिनी मां गंगा के तट पर कठिन व्रत धारण किए हुए उपस्थित व्रती माताओं का आशीर्वाद लिया।
