पुर्व विधायक का स्वर्गवास

गाजीपुर -सैदपुर विधानसभा के पूर्व विधायक दीनानाथ पांडे की बुधवार की सुबह वाराणसी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही शुभचिंतकों व बसपाईयों में मातम छा गया। बसपा के पूर्व विधायक दीनानाथ पांडेय की रविवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई थी। उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक उन्हे ब्रेन हेमरेज हुआ था। बुधवार की सुबह अचानक उनका निधन हो गया । पुर्व विधायक संघर्षशील व जुझारू व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। तत्कालीन बसपा विधायकों में इन की छवि सबसे अच्छी थी। 15 वीं विधानसभा चुनाव में बसपा के दीनानाथ पांडेय ने भाजपा के महेंद्र नाथ पांडेय को हराकर अपने जीत का परचम लहराया था।

Leave a Reply