पुर्व सभासद की पत्नी की दुर्घटना मे मौत
गाजीपुर- सैदपुर थाना क्षेत्र के जौहरगंज में बुधवार की सुबह बाइक से गिरकर घायल महिला की वाराणसी के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रात में मौत हो गई। सुबह शव का दाह संस्कार सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर किया गया। बता दें कि सादात नगर के पूर्व सभासद मोतीलाल जायसवाल की पत्नी विद्या देवी (63) बुधवार को वाराणसी के कैथी स्थित मारकंडेय महादेव से दर्शन-पूजन कर पति के साथ बाइक से घर वापस आ रही थी। जौहरगंज में ब्रेकर पर वह असंतुलित होकर बाइक से गिरकर घायल हो गई। उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। उस समय उनका इलाज जौहरगंज स्थित निजी नर्सिंग होम में कराया गया। हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया था।