पुर्व सांसद व मंत्री कैलाश नाथ यादव के भाई प्रभुनाथ यादव के घर बन रही थी नकली खाद

image

चन्दौली के पुर्व सांसद और बसपा सरकार मे कैविनेट मंत्री कैलाश नाथ सिह यादव के भाई प्रभुनाथ यादव के चोलपुर क्षेत्र स्थित भटपुरवाँ खुर्द के मकान पर नकली खाद व कीटनाशक के कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है।
जिला कृषि अधिकारी संजय सिह के नेतृत्व मे मारे गये छापे के दौरान सल्फर ,जिंक की 145 बोरीयाँ और बोरेक्स की 160 बोरी व ब्रान्डेड कम्पनीयों के हजारों रैपर बरामद हुआ है। अधिकारीयो के मुताबिक इन सभी पाउडर को ब्रांडेड कम्पनियों के रैपर लगा कर खुले बाजार मे बेचा जाता था।
ब्रांडेड कंम्पनीयो के अधिकारी जिलाधिकारी से मिलकर नकली खाद व कीटनाशक बेचे जाने की सिकायत किया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलाकृषि अधीकारी के नेतृत्व मे प्रभुनाथ यादव के भटपुरवाँ खुर्द स्थित आवास पर छापा मारा गया ।

Leave a Reply