पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों द्वारा पथराव
गाजीपुर – डेढ़ माह से फरार चल रहे प्रेमी जोड़े को पकड़ने के लिए गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया और जब पुलिस वाले भागने लगे तो दौड़ा कर पकडा लिया और पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के भीतरी पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम एकराव पट्टी में बीती देर रात एक मकान पर पुलिस ने छापेमारी की , पुलिस को देखकर ग्रामीण जाग गए और पुलिस पर पथराव करने लगे । ग्रामिणों के पथराव से बचने के लिए पुलिसकर्मी भागने लगे, भागते पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर रात भर बंधक बनाकर रखा । बतादे कि प्रेमी जोड़े को पकड़ने के लिए शादियाबाद पुलिस और सैदपुर भीतरी चौकी इंचार्ज मय फोर्स गए थे। जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस दल बल के साथ गांव में पहुंची और मंगलवार की सुबह उन्हें छुड़ाकर वापस लाई। साथ ही उपद्रवियों की पहचान कर धरपकड़ करना शुरु कर दी। गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स देखकर ग्रामीण घर छोड़कर फरार हो गए। इस पर एस ओ शादियाबाद से बात की गई तो उन्होने बताया कि हमारे थाने से और सैदपुर भीतरी चौकी इंचार्ज प्रेमी जोड़े को पकड़ने गए थे , इस पर ग्रामीणो ने पथराव किया था लेकिन बंधक बनाने कि बात निराधार है।