पुलिस अधीक्षक नें संदिग्ध परिस्थितियों में खाया जहरीला पदार्थ

कानपुर – एसपी पूर्वी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया है। उन्हें सुबह बुधवार सुबह 6 बजे सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई है। सुरेंद्र दास बलिया के भरौली गांव के रहने वाले हैं। इनका परिवार लखनऊ में शिफ्ट है। पुलिस परिजनों के लखनऊ से पहुंचने का इंतजार कर रही है। उनके शरीर में जहर की पुष्टि हुई है। रीजेंसी के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट राजेश अग्रवाल ने बताया कि अाईपीएस सुरेंद्र दास काफी गंभीर हालत में है।
सुरेंद्र दास 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और हाल ही में कानपुर में एसपी पूर्वी पद पर तैनाती हुई है। एडीजी अविनाश चंद्र के मुताबिक के मुताबिक अभी जीवन बचाने की कोशिश की जा रही है। जरूरी हुआ तो एयरलिफ्ट करेंगे। कामकाज के तनाव जैसी बात सामने नहीं आई है। घटना के पीछे उनके निजी विवाद ही हैं। अन्य कारणों की जांच बाद में होगी। परिवार के आने पर जरूरी हुआ तो एयर एबुंलेंस से दिल्ली ले जाएंगे। ज्वाइनिंग लीव पर दिल्ली गए एसएसपी अनंतदेव कानपुर लौट रहे