पुलिस अधीक्षक ने खुद मारा छापा और पकडा अबैध शराब-गाजीपुर
गाजीपुर- जब पहुंच उपर तक हो सुचना देने वाले ,सुचना उससे भी उपर देते है। कल सुबह अपरचित नम्बर से पुलिस अधीक्षक को सुचना मिला कि छावनी लाईन के सरैया स्थित बाबा टेनी मौर्या इन्टर कालेज मे लाखो रूपये की देशी ,विदेशी शराब डम्प है। इस सुचना पर गाजीपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सी०ओ०सी०हृदयानंद सिंह और शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह को इस मिशन मे लगाया। सांम के लगभग 7 बजे खुद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे सी०ओ०सीटी और शहर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पंहचे। पुलिस को छापेमारी मे लगभग 45 लाख रूपये मुल्य की देशी/बिदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बाबा टेनी मौर्या इन्टर कालेज के कैम्पस से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।