पुलिस के गिरफ्त में 12 हजार का ईनामियां

गाजीपुर-वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत थाना कासिमाबाद पुलिस ने एक ₹12000 के इनामियां बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी प्रदीप दुबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्र के डाही पुलिया की तरफ से भागते हुए वांछित अपराधी शाहरुख उर्फ इब्राहिम को धर दबोचा गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार बदमाश के ऊपर ₹12000 का इनाम भी घोषित किया गया था और यह कई मुकदमों में वांछित चल रहा था। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश शाहरुख 2015 में जेल से फरार हो गया था।