पुलिस के गिरफ्त मे विहारी शराब तस्कर
गाजीपुर- रेवतीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा पुलिस टीम के के साथ उतरौली पुलिया के पास वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान रेवतीपुर की तरफ से एक टेंपो तेजी से आता दिखाई पड़ा। पुलिस की चेकिंग देख टेंपो चालक हड़बड़ी में वाहन विपरीत दिशा में घुमा कर जाने की कोशिश करने लगा। इस पर पुलिस टीम को शक होने पर उसका पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस चालक समेत टेंपो को थाने ले आई। पुलिस की पूछताछ में चालक ने अपना नाम बिहार प्रांत के दावतपुर थाने के चकतातर गांव निवासी शंभू यादव बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान सीट के नीचे से 95 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की। इस संबंध में रेवतीपुर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान उतरौली पुलिया के पास से शराब तस्कर को 95 शीशी अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया है। इसकी कीमत लगभग दस हजार रुपये है। पुलिस टेंपो को सीज कर पकड़े गए चालक से पूछताछ कर रही है।