पुलिस पर कुख्यातों ने किया हमला, पाँच गिरफ्तार

गाजीपुर – कुख्यात चांद बाबू गैंग के 5 बदमाशों को सैदपुर पुलिस को पकड़ने में कामयाबी पाई। मंगलवार की रात 10:00 बजे चंदौली तिराहे पर हुई मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार बदमाश सैदपुर के ही रहने वाले हैं। इनमें रोहित बारी तथा जावेद अली ,गोविंद जौहरगंज, अरमान अली रानी चौक, कुर्बान रेल लाइन पार मोहल्ले का है । पुलिस कप्तान डा०यशवीर सिंह ने सभी बदमाशों को पुलिस ऑफिस में मीडिया के सामने पेश किया ।मुठभेड़ के दौरान गैंग का सदस्य दीपांशु उर्फ बिट्टू निवासी हरधन थाना बलुआ जिला चंदौली तथा औडिहार बाजार के रहने वाले सोनू मुठभेड़ के दौरान मौका देख कर गंगा में कूद कर भाग निकले । पुलिस कप्तान के अनुसार सैदपुर कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि चांद बाबू गैग के बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए 4 बाइकों से गंगापर से सैदपुर कस्बे की ओर आने वाले हैं। उसके बाद गंगा पुल के सैदपुर छोर पर पुलिस के द्वारा नाकेबंदी की गई। 4 बाइकों पर सवारों को आता देख पुलिस टीम अलर्ट हो गई और उन्हें रुकने का इशारा किया । लेकिन वह सभी अपनी बाइकों को घुमाकर वापस भागने लगे ।इसी बीच पीछे की बाइक पर बैठा बदमाश पुलिस पर फायर कर दिया । इस के बावजूद पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर इन सभी को पकड़ लिया । संजोग अच्छा रहा कि बदमाशों की फायरिंग में कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ। पूछताछ में बदमाशों ने खुद को चांद बाबू गैंग का सदस्य बताया । यह भी बताया कि मऊ जेल में बंद चांद बाबू के इशारे पर वह हत्या , लूट इत्यादि करते हैं । पकड़े गए बदमाशों में गोविंद ने यह भी कबूला की 2014 में लोढीपुर के पास मिनहाज हसन के बेटे की हत्या कर उसकी उसकी बाइक लूटा था । बदमाशों की निशानदेही पर गैंग के सरगना चांद बाबू के सैदपुर कस्बा स्थित घर से लूट की दो बाइकों को भी पुलिस ने बरामद किया ।