पुलिस भार्ती परीक्षा सकुशल सम्मपन

गाजीपुर –सिपाही भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कई अधिकारी परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहे। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पीएसी की सिपाही भर्ती की दो दिवसीय परीक्षा संपन्न हो गई। दो दिन में चार पालियों में आयोजित इस परीक्षा में पंजीकृत 42 हजार अभ्यर्थियों के लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दूसरे दिन की परीक्षा भी दोनों पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा शुरू होने से पहले ही संबंधित केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई थी। गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। पहली पाली में 10608 एवं दूसरी पाली में भी इतनी ही संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। सीसीटीवी की निगहबानी में कराई गई परीक्षा को नकलविहीन एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्रों पर अधिकारियों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा विभिन्न अधिकारियों ने केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये थे।

Leave a Reply