पूर्व डीजीपी बृजलाल बने अ०जा०एवं ज०जा०आयोग के अध्यक्ष

लखनऊ- पूर्व डी.जी.पी.बृजलाल सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं। ईमानदार और साफ छवि के बृजलाल मायावती सरकार में यूपी के डीजीपी रह चुके हैं। तब वह मायावती के बेहद करीबी जाने जाते थे। दलितों और अनुसूचित जन जाति के उत्थान के लिए वे हमेशा संघर्षशील रहे हैं। अब जाहिर है कि सीएम के इस फैसले से भाजपा को रूठे हुए दलित समाज को मनाने में आसानी होगी। 2016 उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। बाराबंकी में एसपी के पद पर रहते हुए बृजलाल, अफीम माफिया और तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए चाफी चर्चित हुए थे। लखनऊ में भी एसएसपी के पद पर रहते हुए क्राइम कंट्रोल करने के लिए वे काफी मशहूर थे।

Leave a Reply