पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरा चोर गिरफ्तार

गाजीपुर-बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी के मामले में पुलिस ने शुक्रवार की भोर में भवरहां पुलिया के पास से तीन चोरों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से सीसीटीवी कैमरा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ के बाद तीनों का चालान कर दी। मंगलवार की रात चोर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खोल लिए थे। सुबह पेट्रोल पंप कर्मियों की नजर पड़ी तो वे इसकी सूचना पुलिस को दी। चोरी करते चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही थी कि मुखबीर से सूचना मिली कि सीसीटीवी कैमरा चुराने वाले तीन आरोपित भवरहां पुलिया के पास मौजूद हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष धर्मवीर ¨सह मौके पर पहुंचे और मरदह थाना क्षेत्र के दुर्खुशी गांव निवासी प्रिस कुमार व सत्यम व सिगेरा गांव निवासी विश्वजीत को दबोच लिए। पूछताछ में तीनों आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।