पोस्टमार्टम में हुई पुष्टि रेप पीडिता के पिता की हुई थी बेरहम पिटाई

उन्नाव-रेप कांड पीड़िता के पिता की विधायक के भाई व गुर्गों ने बेरहमी से पिटाई की थी। विधायक के गुर्गों ने उसे इस कदर पीटा था कि पीठ पर गहरे जख्म हो गए थे। पैरों से भी खून बह रहा था। जिला अस्पताल में न्यायिक हिरासत में पीड़ित के पिता की मौत के बाद वायरल हुए वीडियो में इसकी पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मेडिकल परीक्षण के दौरान 3 अप्रैल की रात वीडियो बनाया गया था। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी बेरहम पिटाई से ही मौत की पुष्टि की है। उनके शरीर पर 14 चोटों के निशान थे। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के पिता की पीठ, बाएं हाथ, कूल्हा, जांघ व दाहिने पैर में गहरी चोटें पाई गई थीं। आंत में भी घाव हो गया था। इससे शरीर में संक्रमण फैल गया था। समय से इलाज न मिलने से उनकी मौत हुई। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार चोटें छह से सात दिन पुरानी थीं। हालांकि, आंत का घाव कितना पुराना था इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। चिकित्सकों के अनुसार बाहरी चोट से ही आंत फटने के मामले आते हैं। एसीएमओ के नेतृत्व में जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों ने देर रात किशोरी के पिता के शव का पोस्टमार्टम किया।
आपको बता दें कि बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके समर्थकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती के जेल में बंद पिता की सोमवार सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी

Leave a Reply