प्रधान के पत्रक पर आशा की न्यूक्ति की जाँच शुरू

गाजीपुर -सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकरा में आशा कार्यकर्ता की तैनाती कटघरे में आ गई है। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्या ने इस पर जांच बैठा दी है।
सकरा की ग्राम प्रधान गीता सिह ने इस संबंध में पिछले दिनों मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्रक दिया था। ग्राम प्रधान ने पत्र के माध्यम से कहा कि ग्राम पंचायत व उनकी बिना जानकारी के सीएमओ कार्यालय द्वारा आशा कार्यकर्ता की तैनाती उनके गांव में कर दी गई है। यह नियमों की पूर्णत: अवहेलना है। उन्होंने इस नियुक्ति को निरस्त करने और इसमें संलिप्त लोगों की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सकरा ग्राम पंचायत में हुई आशा की नियुक्ति का मामला उनके संज्ञान में है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने इस संबंध में पत्रक भी दिया है। आशा कार्यकर्ता की तैनाती गांव सभा की खुली बैठक में ग्राम पंचायत द्वारा ही की जाती है। इस प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके सिन्हा को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
।