प्रधान जी तो नटवर लाल निकले

341

गाजीपुर -बिरनो ब्लाक के अफजलपुर में पांच लाख के चेक पर सेक्रेटरी के फर्जी हस्ताक्षर से पांच लाख निकालने के मामले में आरोपी ग्राम प्रधान पर कार्रवाई तय है।अफजलपुर ग्राम प्रधान तुफानी कुशवाहा बीते 27 जुलाई को प्रिंस विल्डिंग मैटेरियल के नाम से चेक बनाए। उस पर अपना हस्ताक्षर और मुहर तो सही किए, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी बिन्दू खरवार का हस्ताक्षर चेक पर शातिराने दिमाग से स्कैन किया। जंगीपुर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में बीते 6 अगस्त को भुगतान के लिए पहुंच गए। पांच लाख का चेक होने के कारण बैंक कर्मचारियों ने हस्ताक्षर का काफी बारीकी से मिलान किया तो हस्ताक्षर फर्जी मिला। मामला जिलाधिकारी के जब संज्ञान में आया तो उन्होंने इसकी जांच की जिम्मेदारी डीडीओ को दी। जांच में ग्राम प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर व सेक्रेटरी का मुहर सही मिला, लेकिन सेक्रेटरी का हस्ताक्षर फर्जी था। डीडीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के बालाजी को प्रेषित कर दिया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries