प्रधान जी सावधान , रंजिश अभी जवान है

गाजीपुर – चुनावीं रंजिश को लेकर प्रधान के उपर जानलेवा हमला हुआ। घायल प्रधान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवतीपुर ब्लाक के दसवलपुर के प्रधान सुरेंद्र कुमार वर्मा शनिवार की सुबह दो पक्षों में हुए झगड़े को नगसर थाने में समझौता कराकर बुलट से अपने घर जा रहे थें। तभी गोहंदा स्थित पूर्व विधायक सिंहासन सिंह के डेरे के पास पहले से ही घात लगाये बैठे गांव के लाला राय उर्फ लल्लन ने प्रधान के उपर लोहे की राड से हमला कर दिया। घायल प्रधान चिल्लाने लगे, आवास सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गये। हमलावर मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। घायल प्रधान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में नगसर थाना प्रभारी सुशील यादव से पूछे जाने पर बताया कि हमलावर की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है

Leave a Reply