प्रयागराज-कोरोना संक्रमण से हाईकोर्ट के 31 अधिवक्ताओं की मौत

प्रयागराज-कोरोना के इस महामारी मे हाईकोर्ट के हमारे 31 अधिवक्ता आज हमारे बीच मे नही रहे जिसका बेहद दुख है,लेकिन सभी से निवेदन है आप लापरवाही छोड़ अपने लिए, परिवार के लिए ,देश व समाज के लिए सावधानी बरतें।

1-आनन्द श्रीवास्तव(ए-1416)
2-आरती श्रीवास्तव(ए-3736)
3-भरत जी अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता (बी-9)
4-बीरेन्द्र शंकर पान्डेय(बी एस पान्डेय)
5-चन्द्र पाल मिश्रा(सी-24)
6-चन्द्र शेखर शर्मा (सी-9)
7-देवेन्द्र कुमार (D_28)
8-गिरिजा शंकर श्रीवास्तव(जी-18)
9-हरी लाल पान्डेय(एच एल पान्डेय)(एच -53)
10- कमला कान्त शुक्ला
11- कमलेश कुमार शुक्ला
12- कृष्ण राज सिरोही(के आर सिरोही)(के-17)
13-मनीश कुमार मिश्रा
14- एन बी निगम(एन-33)
15- नरेन्द्र कुमार सिंह यादव(एन क एस यादव)(एन-49)
16- निर्मल कुमार चतुर्बेदी(एन के चतुर्वेदी)(एन6)
17-राजेन्द्र प्रसाद पान्डेय(आर-2739)
18-रमाकान्त मोर्या(3342)
19-एस एन जयसवाल(एस-104)
20-श्री कान्त (एस-24)
21-सुरेश कुमार (मिश्रा)(एस-944)
22-तपन कुमार मिश्रा (टी-83)
23-विद्या भूषण श्रीवास्तव (वी-114)
24-विजेन्द्र पाल सिह(वी -53)
25-विकास चन्द्र त्रिपाठी मुख्य स्थायी अधिवक्ता (वी-88)
26-विकास राना(वी-1020)
27-विनय कुमार पाठक (वी-396)
28-राम जनम सिह

  1. अर्चना गुप्ता पांडेय
    30 विनय चंद्र मिश्र
    31 रघुराज किशोर रस्तोगी।

दोस्तो ये अधिवक्ता साथी कोरोना काल मे हमेशा के लिए हमसे दूर हो गये ईश्वर इनकी आत्माओं को शान्ति प्रदान करे और परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दे ।

मात्र 10 दिन में हाइकोर्ट के 31 अधिवक्ता कोरोना के चलते मौत के शिकार हो गए।

Leave a Reply