प्राईवेट स्कूलों के बाद अब पुस्तक बिक्रेताओं ने शुरू किया लूट


गाजीपुर – नन्दगंज स्थानीय बाजार के स्टेशनरी विक्रेताओं ने इन दिनों एनसीईआरटी की किताबें खरीदने वाले छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को किताबों के साथ महंगी गाइड लेने की शर्त लगा देने से परेशानी में डाल दिया है। पुस्तक विक्रेताओं द्वारा एनसीईआरटी की भौतिक और रसायन विज्ञान की किताबें खरीदने पर 400 रुपये की गाइड खरीदने की शर्त लगा दी है। बिना गाइड के दुकानदार किताबें नहीं दे रहे हैं। इससे प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को कम कीमत पर पाठ्यपुस्तक मुहैया कराने की मंशा को झटका लग रहा है। सरकार चाहती है शिक्षा का स्तर सुधारना लेकिन उल्टा हो रहा है। नए सत्र में यूपी बोर्ड के करीब 26,000 विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की पुस्तकों से पढ़ाई होनी है। इसके लिए कक्षा नौ से 12वीं तक कुल 18 किताबों को कोर्स में शामिल किया गया है। बोर्ड ने 21 मार्च तक सभी किताबें बाजार में उपलब्ध कराने के निर्देश दिया था। जिन चार प्रकाशकों को इन किताबों को छापने की अनुमति दी थी लेकिन वे सब समय सीमा तक पूरी किताब भी नहीं छाप सके हैं। नंदगंज बाजार में अभी कुछ ही किताबें आई हैं, जिससे किताब विक्रेताओं की मनमानी के आगे छात्रों को नतमस्तक होना पड़ रहा है

Leave a Reply