प्राईवेट स्कूल और अभिभावक संघ आमने-साम्हने

गाजीपुर-वार्षिक कैलेंडर में घोषित अवकाश न होने के बावजूद निजी विद्यालयों ने शनिवार को अनावश्यक अवकाश घोषित कर दिया, जो पूरी तरह से विधि विरुद्ध और अनैतिक है। उक्त अवकाश न तो उनके अवकाश कैलेंडर में पूर्व से घोषित है न ही अवकाश के लिए शासन या जिला प्रशासन से कोई निर्देश है। अभिभावकों से पहले ही पूरे महीने का शुल्क इस अघोषित एवं अवकाश के दिन भी ले लिए जाने के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा विरोध स्वरूप विद्यालय बंद कर शैक्षणिक क्षति की गई है। इस पूरी तरह अनैतिक एवं गैर कानूनी बंदी के लिए निजी विद्यालय स्वयं ही जिम्मेदार हैं, जिसके लिए उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाया जाए। लिखा पत्रक सौंपने के लिए अभिभावक संघ सदस्य राइफल क्लब में पहुंचे। पत्रक लेने के लिए जब काफी देर बाद भी जिलाधिकारी मीटिंग हाल से बाहर नहीं आए तो सदस्यों का गुस्सा फूट गया। वह नारेबाजी करते हुए सरजू पांडेय पार्क पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। जानकारी होते ही सदर एसडीएम विनय कुमार, शहर कोतवाल मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने कहा कि जिलाधिकारी वार्ता करना चाहते हैं। इस पर सदस्य राइफल क्लब में पहुंचे और डीएम को पत्रक सौंप उनसे वार्ता की। डीएम ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। विरोध प्रदर्शन करने वालो में अध्यक्ष मारुति राय, श्याम चौधरी, सिद्धार्थशंकर राय, समीर राय, मोंटी, संतोष उपाध्याय, डा. धीरज सिंह, दीपक जायसवाल, जेपी राय सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गर्वजीत सिंह, अमित पांडेय, अमित शर्मा, अभिषेक, सौरभ आर्य, अभिनंदन केशरी, बालेंदु राय, कामदेश्वर सिंह, विशाल केशरी, आकाश राय आदि मौजूद रहे

Leave a Reply