प्रियंका सिंह पत्नी योगेन्दर ने ली मनिहारी ब्लॉक प्रमुख की सपथ

आज दिनांक 18 मार्च को मनिहारी ब्लॉक पर प्रियंका सिह पत्नी योगेन्दर सिह ने ब्लॉक प्रमुख पद की सपथ लिया । सपथ ग्रहण कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बन रही थी।सपथ ग्रहण मे उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों, समर्थकी और बसपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रियंका सिह ने कहा कि” मै ऐसे ब्यक्ति की पत्नी और ऐसे परिवार की बहु हु जिसका प्रत्येक सदस्य समाज सेवा से जूडा है। मै क्षेत्र के विकास के लिए जो भी सम्भव होगा करूगी” ।सपथ ग्रहण समारोह मे एम०एल०सी०विशाल सिह चंचल,आजाद कन्नौजीया,धर्मदेव यादव,हरिनाथ राजभर,बुझारत ,बृजेश सिह,अजय सिह,लल्लन राजभर,मानधाता सिह,पप्पु सिह सुजनीपुर आदि हजारों लोग थे ।