प्रेस कर रहा था कपडा और हो गयी मौत

गाजीपुर – सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी समीर उर्फ सौरभ आयु24 वर्ष पुत्र रामधनी घर पर ही रहकर काम करता था। मंगलवार की शाम को वो घर में ही कपड़ा प्रेस कर रहा था तभी कहीं से तार कटा होने के चलते करंट की चपेट में आ गया। जब तक परिजन वहां पहुंचकर उसे करंट से अलग करते वो गंभीर रूप से झुलस चुका था। अस्पताल पर आने पर चिकित्सक ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तीन भाइयों में सबसे बड़ा समीर घर का काम करता था और नौकरी की तलाश कर रहा था। परिजन पुलिस को सूचना दिए बीना शव को लेते गए। कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि किसी ने सूचना नहीं दी है

Leave a Reply