फर्जीवाड़े में स्वास्थ्य बिभाग का जबाब नहीं
गाजीपुर -फर्जीवाड़ा करने में माहिर स्वास्थ्य विभाग का एक और कारनामा सामने आया है। जिला महिला अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी पर भर्ती होने वाली प्रसूताओं को भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराने का काम अपनी चहेती फर्म को दिलाने के लिए बिना सूचना ही टेंडर को निरस्त कर दिया गया। वहीं करोड़ों रुपये के टेंडर को आनलाइन नहीं निकाला गया जबकि 10 लाख से अधिक का टेंडर आनलाइन निकलने का प्रावधान है। इसका पता चलने पर टेंडर डालने वाले फर्म संचालकों ने सीएमओ कार्यालय पर जमकर हंगामा किया।