फर्जीवाड़े से आक्रोशित युवाओं नें आईटीआई कालेज किया तोडफोड

गाजीपुर- शुक्रवार को विजय आईटीआई बीकापुर में मारूति कम्पनी ने आईटीआई पास युवाओं को रोजगार देने के लिये परीक्षा हेतू बुलाया था। दूर-दराज से आईटीआई पास सैकड़ो छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो वहां ताला बंद था। छात्रों ने दो घंटों तक परीक्षा का इंतजार किया लेकिन उसका कोई परिणाम नही मिलने पर छात्रों ने हंगामा कर विद्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी। तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी छात्रों को समझा-बुझाकर घर जाने को कहा। छात्रों का कहना है कि हम लोगों को परीक्षा निरस्त होने की कोई सूचना नही मिली। हम लोग काफी दूर से आये हैं। स्कूल प्रबंधक राजेश कुमार का कहना है कि मेरा पुत्र जब मारुति कंपनी के अधिकारियों से मोबाइल से वार्ता किया तो कंपनी वालों का कहना है कि हमारे यहां से कोई परीक्षा नही है जो भी कंपनी परीक्षा करा रही है वह फर्जीवाड़ा है।