फर्जी वीजा पर कुबैत गये 7 युवक फंसे

गाजीपुर-मरदह विकास खंण्ड के अरखपुर निवासी  काशी चौहान , भोला चौहान , राजेश चौहान , वृजेश चौहान , मृत्यूंजय चौहान , आशिष चौहान , श्रवण चौहान को एजेंट के द्वारा लाखो रूपया लेकर फर्जी बीजा दे कर

image

कुवैत भेजने का मामला प्रकाश मे आया है। कुवैत मे फसे युवकों ने बताया है कि वहा से घर आने के लिए 45/ हजार प्रति युवक कंपनी को देने होगे और हवाई जहाज का किराया अलग से देना होगा। कुवैत मे फसे युवको के तहरीर पर थाना मरदह मे एजेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चूकी है ।

Leave a Reply