फर्जी है बेटी पढाओ, बेटी बचाओ का फार्म 

गाजीपुर- जिलाधिकारी गाजीपुर के०बालाजी के अनुसार जिलाप्रशासन के संज्ञान मे आया है कि बेटी पढाओ बेटी बचाओ योजना से नकद प्रोत्साहन के नाम पर फार्म वितरित किया जा रहा है।इस योजना को केन्द्र सरकार की ओर से व्यक्तिगत, नगद हस्तान्तरित घटक के लिये कोई प्रावधान नही है। बेटी पढाओ बेटी बचाओ योजना से सामाजिक व्यवस्था मे बेटीयों के प्रति रूठीवादी मानसिकता बदलना पी.सी.पी.एन.डी.टी. अधिनियम को सख्ती से लागू करना और बालिकाओं को शिक्षा के मामले मे आगे बढाना है। नकद प्रोत्साहन का कोई प्राविधान नही है।

Leave a Reply