फिर चली जेसीबी, आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम

गाजीपुर- जिला प्रशासन द्वारा लगातार दूसरे दिन भी नजूल की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने पहुचे तहसीलदार रमेश मौर्य और लेखपाल तो वहा के स्थानीय लोगो ने उनका विरोध कर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। भूमाफियाओं द्वारा जमीन कब्जा कर बेच रहे हैं। दूसरे दिन शनिवार को तहसीलदार रमेश मौर्या पुलिस फोर्स व जेसीबी मशीन के साथ आरटीआई मैदान के पास दर्जनों मकानों को गिरा दिया गया। गोराबाजार में भी दो-तीन निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त कर दिया। जिसको लेकर गोराबाजार के लोगों ने पीजी कालेज चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है किउनको न तो कोई नोटिस दी गई और तत्काल आकर निर्माण को गिरने का काम शुरू कर दिया गया। बड़े-बड़े लोगों का निर्माणाधीन मकान है लेकिन उन लोगों का कुछ नही हो रहा है और न कोई कार्यवाही की जा रहाई है। वही जो गरीब है उन्ही़ लोगों का मकान गिराया जा रहा है। जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर विनय गुप्ता,सीओ सिटी हृदयानंद सिंह, शहर कोतवाल राजीव सिंह,गोराबाजार चौकी प्रभारी शिवकुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। किसी तरह समझा-बुझाकर चक्काजाम को समाप्त कराया गया।

Leave a Reply