फिर भडके सीडीओ , एक दिन का बेतन रोकने का निर्देश

गाजीपुर – मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने विकास भवन में स्थित कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एंव सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई बिभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त कार्यालयों में पर्याप्त गंदगी फैली हुयी थी, दिवारो पर झाले लगे थे, तथा जगह- जगह पर पान की पीकों के निशान थे। कार्यालय में टेबल पर रखी फाइलो पर धूल जमी पायी गयी तथा टूटी कुर्सीयां यहा – वहा विखरी पड़ी थी, इसके अतिरिक्त कई कार्यालयो के बाहर गैलरी में आलमारिया अवयवस्थित रूप से पायी गयी साथ ही गैलरी में विद्युत तार अनावश्यक रूप से बिखरे हुए तथा शौचालय भी अत्यधिक गंदा पाया गया जिस पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिशा कि कार्यालय की साफ सफाई कराते हुए पत्रावली/फाईल जो बाइडिंग, टूटी कुर्सीयो की मरम्मत, विद्युत तार की क्लीप/वाररिंग शौचालयो की साफ सफाई कराते हुए गैलरी के बाहर रखी अलमारियों को आवश्यकता अनुसार कार्यालय में सुव्यवस्थित ढ़ग रखी जाय। उन्होने निर्देश दिया कि उक्त कार्य 1 जुलाई दिन रविवार तक कार्यालय खोल कर व एक अभियान चलाते हुए 3 दिन के भीतर कार्य को पूर्ण कर लिया जाय। निरीक्षण के दौरान नागेन्द्र प्रताप सिंह व0स0 जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0कार्यालय गाजीपुर, राजेश कुमार अवर अभियन्ता लघु सिंचाई कार्यालय गाजीपुर एवं संजय यादव कम्प्यूटर आपरेटर बेसिक शिक्षा कार्यालय, गाजीपुर अनुपस्थित पाये गये जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने 28 जून, 2018 का (एक) दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।