फूलनदेवी के हत्यारे ,शेरसिंह राणा ने किया विवाह
रूडकी- पूर्व सांसद फूलन देवी के हत्या में सजायाफ्ता शेर सिंह राणा ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक की बेटी प्रतिमा के साथ विवाह कर लिया । रुड़की के एक होटल में दोनों ने सात फेरे लिए । इस विवाह समारोह की खास बात यह रही कि शेर सिंह राणा ने पत्रकारों के सामने उसे दहेज में दिए गए 31 लाख रुपए और छतरपुर मध्य प्रदेश में ससुर के नाम से डोलोमाइट खान के कागज, यह कहकर लौटा दिया कि वह दहेज का विरोधी है। रूडकी निवासी शेर सिंह राणा का नाम उस समय सुर्खियों में आया था, जब उसने 25 जुलाई 2001 को फूलन देवी की दिल्ली स्थित उसके सरकारी आवास के सामने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी । वर्ष 2014 में दिल्ली की एक अदालत ने शेर सिंह राणा को उम्रकैद की सजा सुनाई थी । शेरसिंह राणा 1 वर्ष से जमानत पर है । मंगलवार को एक होटल में शेर सिंह राणा ने ने मलेहरा , छतरपुर निवासी प्रतिमा राणा पुत्री राणा प्रताप सिंह के साथ विवाह के बंधन में बंध गया।