फौजी की पत्नी के खाते से 2 लाख 95 हजार की धोखाधड़ी

गाजीपुर- जमांनिया , सेवानिवृत्त फौजी रामध्यान यादव का आरोप है कि बीते 31 मार्च 2018 को पत्नी प्रतिमा देवी को यूनियन बैंक जमांनिया से किसी कर्मचारी ने फोन करके बुलाया। वह जब बैंक पहुंची तो उसे बहला-फुसला कर किसी कागज पर अंगूठा लगवा कर उसके खाते से दो लाख 95 हजार रुपया सुशील यादव के खाते में स्थानांतरण कर दिया। कुछ महीने बाद जब इसकी जानकारी हुई तो शाखा प्रबंधक और फील्ड अफसर से मिल कर पत्नी के खाते से जिस व्यक्ति के खाते में पैसा स्थानांतरण हुआ है, उसकी जानकारी मांगी गई तो आज तक नहीं दी। उसी दिन से उन्हें केवल दौड़ाया जा रहा है। जब इसकी जानकारी 29 मई को मेरी पत्नी प्रतिमा को हुई तो उसको दिल का दौरा पड़ गया। जिसका इलाज वाराणसी के निजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के आईसीयू कक्ष में चल रहा है। इस मामले की गहनता पूर्वक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाय। इस संबंध में कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि रामध्यान यादव की तहरीर मिली है। इस मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply