फ्लाप रहा आंगनबाडी कार्यकरतीयों का काम बन्द-कलम बन्द हडताल

 गाजीपुर- महिला आंगनबाडी कर्मचारी संघ का बहु प्रचारित  ” काम बन्द -कलम बन्द आन्दोलन  ” आज जिला मुख्यालय के आर.टी.आई. परिसर मे फ्लाप रहा। जिस आंदोलन मे लगभग 1500 आंगनबाडी कार्यकरतीयां एक्त्रीत हो जाया करती थी वहीं आज के आंदोलन मे मात्र 70-80 कार्यकरतीयां एक्त्रीत हुई थी। हिन्दुस्तान के छायाकार विजय यादव के आनुसार मात्र 70-80 आंगनबाडी कार्यकरतीयां ही एकत्र हो पाई। आज के काम बन्द-कलम बन्द  हडताल की बिफता से परेशान संगठन के लोग मिडिया को मैनेज करने के लिये  काफी परेशान दिखे। जमानियाँ के ग्राम खडैचां निवासी आंगनबाडी कार्यकरती रजनी देबी पत्नी राजकुमार बिन्द के परिवार को जमानियाँ की ब्लाक अध्यक्ष मिथलेश राय आज के तिथि मे बाहर है, लेकिन उनके नाम से फर्जी  आर्थिक घोषण भी संगठन ने किया।  

Leave a Reply