बंदरों के हमले से आतंकित सेवराई के लोग,पुजारी हास्पिटलाईज

गाजीपुर-बंदरो के हमले से शिवमंदिर के पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन -फानन मे उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सेवराई तहसील मुख्यालय के स्टेशन के पास स्थित शिवमंदिर के मुख्य पुजारी वीरेंद्र गिरी (65 वर्ष) रविवार को सुबह मंदिर में पूजा के लिए फूल लेने जा रहे थे कि बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। बंदरों के हमले में वे लहूलुहान हो गये। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बंदरों को खदेड़ कर घायल पुजारी को भदौरा अस्पताल में पहुंचाया, चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। भदौरा क्षेत्र में बंदरों की अधिकता के कारण आए दिन कोई न कोई व्यक्ति तथा महिला घायल होते रहती हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हर सप्ताह लगभग एक दर्जन मरीज बंदरों के काटने से अस्पताल में आते हैं जिनका इलाज किया जाता है