बच्चों के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे

गाजीपुर- गहमर थाना क्षेत्र के हथौरी गांव में मंगलवार की सुबह बच्चों को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान कुल 8 लोगों को चोट आई है।घायलों का इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को पकड़ कर थाने ले आई। प्रथम पक्ष से श्याम नारायण यादव पुत्र जमुना यादव ने 9 लोगों के खिलाफ तथा द्वितीय पक्ष से राकेश यादव पुत्र बब्बन सिंह यादव ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है ।दोनों पक्षों में 4 दिन पूर्व से ही बच्चों के विवाद को लेकर तनाव बना हुआ था । मंगलवार की सुबह पुनः दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए । मारपीट की घटना मे भिखारी यादव पुत्र स्वर्गीय रामनाथ यादव, उपेंद्र पुत्र श्यामनारायण, रंजीत पुत्र सतेन्द्र ,सचिन पुत्र विश्वनाथ, विकास पुत्र भीखारी ,संजीव पुत्र रामाश्रय यादव ,संजीव यादव पुत्र श्याम नारायण यादव , श्यामनरायन पुत्र यमुना यादव बुरी तरह से घायल हो गए इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करलिया गया है।