बच्चों के विवाद में , बडों मे मार-पीट
ग़ाज़ीपुर – जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मच्छरमारा गांव में गुरुवार की देर शाम बच्चों के बीच विवाद हुआ और आपस में जम कर मार पीट हो गयी। जिसमें जिसमें एक पक्ष से एक तथा दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गये। दोनों पक्षों के परिजनों ने एक दूसरे के विरूद्ध मारपीट की तहरीर दी। कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि गांव के चन्द्र शेखर व गायत्री देवी के परिवार के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। गुरूवार को दोनो परिवार के छोटे छोटे बच्चे किसी बात को लेकर आपस में मार पीट लग ली । जिसमें एक पक्ष से आकाश कुमार बिन्द (12) पुत्र राजकुमार बिन्द तथा दूसरे पक्ष से कंचन बिन्द (16) पुत्री गोपी बिन्द और गायत्री देवी (48) पत्नी गोपी बिन्द घायल हो गयी। दोनों पक्षों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घायलों का मेडिकल व उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।