बच्चों के विवाद मे , तेजाब की वर्षा

भदौरां (गाजीपुर)- जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के शायर गांव में शनिवार की शाम अजीत वर्मा एवं उन्हीं के पड़ोसी रणजीत यादव के बीच बच्चों के झगड़े को लेकर विवाद हो गया । अजित वर्मा के परिवार की महिलाओं ने रणजीत यादव लोगों के ऊपर तेजाब फेंक दिया। हालांकि तेजाब की मात्रा काफी कम थी इसलिए लोग गंभीर रूप से घायल नहीं हुए। मौके पर पहुंचे गहमर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार पांडे ने दोनों पक्ष के लोगों को थाने लाकर पूछताछ किया । उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच चल रही है ।चर्चा है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन संबंधी विवाद चला आ रहा है ।इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट भी हो चुकी है । तेजाब से पीड़ितों का इलाज भदौरा सी.एच.सी. पर कराया गया।

Leave a Reply