बच्चों सहित स्कूली वाहन पलटा
गाजीपुर- करण्डा थाना क्षेत्र के बेयपुर नहर में सोमवार को बच्चों से भरी एक निजी स्कूली वाहन अनियंत्रित हो पलट गया। बच्चों की चीख-पुकार सुन घटना स्थल पर दौड़े ग्रामीणों ने सभी को किसी तरह बाहर निकला। घटना में 12 बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आई। विद्यालय प्रबंधन ने सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर जबतक पुलिस मौके पर पहुंची, सभी बच्चें घर जा चुके थे। लेकिन घटना के बाद मौके पर आधे घंटे तक अफरा-तफरी मची रही।
बेयपुर गांव स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल की छूट्टी दोपहर 12 बजे होने के बाद बच्चे घर जाने के लिए स्कूल वाहन पिकप में बैठ गए। जैसे ही चालक वाहन लेकर अभी 100 मीटर ही गया था कि अनियंत्रित होकर सूखी बेयपुर नहर में पलट गई। पिकप पलटते ही बच्चों के रोने-चिल्लाने की आवाज सूनकर ग्रामीण और विद्यालय के शिक्षक घटना स्थल की तरफ दौड़ गए। ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सही सलामत बाहर निकला। इसके बाद भी पुरैना गांव निवासी सुगंधा (11), राजकुमार (12) सहित 12 बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आई। स्कूल प्रबंधक ने तत्काल सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। लेकिन घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब-तक पुलिस मौके पर पहुंचती घटना स्थल से सभी घर चले गए थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि विद्यालय के प्रबंधन तंत्र द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कोई नहीं मिला।