बजरंगी हत्याकांड-शुनील राठी 9 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर

पूर्वांचल के कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी के हत्यारोपी सुनील राठी का नौ दिन का रिमांड स्वीकृत हुआ है। न्यायालय ने यह रिमांड 25 आर्म्स एक्ट के मुकदमे में स्वीकृत किया है। पूर्वांचल के कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी की बागपत जिला जेल में नौ जुलाई को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश सुनील राठी पर उसकी हत्या का आरोप लगा है। तत्कालीन जेलर यूपी सिंह ने उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

घटना वाले दिन ही पुलिस ने जेल के गटर से हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल, दो मैग्जीन और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। पुलिस ने तभी सुनील राठी के खिलाफ 25 आमर्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। विवचेक ने इस मुकदमे में रिमांड स्वीकृत करने के लिए न्यायालय में अर्जी लगाई थी। बुधवार को न्यायालय ने फतेहगढ़ जेल में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सुनील राठी से पूछताछ की। इसके बाद रिमांड स्वीकृत कर दिया। विवेचक प्रभारी निरीक्षक खेकड़ा एसपी सिंह ने बताया कि रिमांड तीन अगस्त तक का स्वीकृत हुआ है।

Leave a Reply