बन्द हुई 2000 के नोटो की छपाई, 200 के नोट आने को तैयार

उच्च पदस्थ सूत्रो के अनुसार रिजर्व बैंक आँफ इण्डिया ने 2000 के नोटों की छपाई या तो बन्द कर दिया है या आंसिक कर दिया है। रिजर्व बैक आँफ इण्डिया ने 200 और 500 के  नोटों की छपाई बहुत ही तेज कर दिया है। 15 अगस्त 2017 तक भारतीय बाजार मे 200 के नोट प्रचलन मे आ जायेगें। जो नोट छापे जा रहे है उन मे 90 % नोट 500 के है। अब तक 14 अरब मूल्य के 500 के नोट छापे जा चूके है। 200 के नोट की सैंपल व  क्वालटी और सिक्योरिटी फिचर होशंगाबाद स्थित गवर्नमेंट प्रेस यूनिट मे चेक हो चूका है। इन सब परिक्षणों के बाद  उसे छपाई हेतू कर्नाटक के मैसूर और पश्चिम बंगाल स्थित सालवोनी प्रिंटिग प्रेस मे जोर-शोर से छपाई शुरू है। 200 के नोटो के छपाई का निर्णय जून 2016 मे ही लिया गया था। 200 के नोटो के प्रचलन मे आने के संदर्भ मे आज सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने जब जानना चाहा तो वित्तमंत्री अरूण जेटली खामोस रहे।

Leave a Reply