बर्षा और आँधी ने लेलिया बृद्ध की जान

गाजीपुर- रविवार की रात आई तेज़ बारिश और आंधी ने एक वृद्ध महिला की जान ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की देर रात आये तेज़ आंधी और बारिश में सादात वार्ड नंबर 7 में रहने वाली गीता देवी आयु 70 वर्ष जो की अपने आँगन में सोई हुई थी, कि उनके ऊपर उनके पडोसी रमेश यादव का बारजा गिर गया और गीता देवी उसके निचे दब गई बताया जाता है कि भारी बारिश और आंधी के चलते मकान का बारजा गिरा। जिसके मलबे के निचे दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। उसके बाद परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। परिजनों का शोर सुनकर आस पास के ग्रामीण वहां पंहुचे। ग्रामीणों ने किसी तरह मलबे को हटाकर शव को निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके का पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया

Leave a Reply