बलात्कारी फरार , बडा भाई गिरफ्तार

गाजीपुर – अपुष्ट खबर के अनुसार सदर कोतवाली गाजीपुर के पत्थरघाट की रहने वाली नाबालिग बच्ची के साथ वहीं का रहने वाला एक युवक ने बलात्कार कर दिया। नाबालिग बच्ची निषाद समुदाय की है और उसके साथ बलात्कार करने वाला युवक दुशरे जाति का है। बलात्कार पीडित बच्ची के परिजनो द्वारा सदर कोतवाली मे लिखित तहरीर देने पर , पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने पंहुची तो बलात्कारी फरार हो चूका था। पुलिस ने बडे भाई को कोतवाली मे ला कर बैठा रख्खा। बलात्कार का आरोपी सरकारी मुलाजिम है।

Leave a Reply