बलिया-कोरोना संक्रमण से सीएमओ की मौत

430

बलिया-कोरोना से संक्रमित मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जितेन्द्र पाल की सोमवार को पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गई। विगत 28 दिसम्बर को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। बलिया में अचानक ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण चिकित्सकों की टीम ने उन्हें पीजीआइ रेफर कर दिया था। प्रभारी सीएमओ डॉ. हरिनन्दन प्रसाद ने बताया कि बलिया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र पाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। फिर अचानक आक्सीजन लेवल गिरने लगा था।बेहतर इलाज के लिए पीजीआई रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ था किन्तु सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि दिवंगत सीएमओ डॉ. जितेन्द्र पाल मूलरूप से सन्त कबीरनगर के मूल निवासी थे। वर्तमान में मैत्रीपुरम, बिछिया जिला गोरखपुर आकर बस गए थे। इनकी तैनाती बलिया जिले में जुलाई 2020 में सीएमओ के पद पर हुई थी। उन्होंने पूर्व सीएमओ डॉ. पी.के. मिश्र से कार्यभार ग्रहण किया था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries