बलिया- जनपद की नरही,नगरा व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने महरेव-चितबड़ागांव तिराहे के पास से मंगलवार की रात मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश चन्दन यादव निवासी प्रधानपुर थाना रसडा़ को लूट के 70 हजार रूपये व एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त चन्दन जनपद का टॉप टेन अपराधी भी है। लुटेरे ने यह धनराशि नगरा व थाना सिकंदरपुर थानाक्षेत्र में लूटी थी।पुलिस ने दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए इसके पास से मोबाइल फोन ,चोरी की बाइक, आधार कार्ड ,बैंक चेक बुक आदि से भरा एक बैग भी बरामद किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के नगरा व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र मे हुए लूट के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने नरही थाना ज्ञानेश्वर मिश्रा, एसओजी प्रभारी राजकुमार तथा नगरा एसओ विवेक पांडे को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया था।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की अपराधी चन्दन बाइक से बक्सर जाने वाला है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने महरेव- चितबड़ागांव तिराहे पर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी।कुछ समय पश्चात एक बाइक दूर से आती हुई दिखाई दी, बाइक चालक को पुलिस टीम में जब टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया तो इस पर बाइक चालक भागने का प्रयास करने लगा। इस पर एसओ नगरा विवेक पांडे ने अपनी टीम के साथ उसकी गाड़ी का पीछा करने लगे। पुलिस को बाईक का पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड कर पैदल ही भागने लगा। पुलिस टीम भी वाहन से उतरकर पैदल ही बदमाश के पीछे-पीछे दौडने लगी इस पर बदमाश ने भागते हुए पुलिस पर फायर झोंक दिया।पुलिस टीम ने एनएच 31 से 50 मीटर आगे जाते जाते उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम चंदन यादव निवासी प्रधानपुर थाना रसडा जनपद वलिया बताया। तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल .32 वोर व दो खोखा कारतूस पाया गया।
