बसपा कैडर ने किया लखनऊ को जाम,दयाशंकर सिह FIR दर्ज

1636

image

लखनऊ-बहुजन समाज पार्टी की मुखिया कुमारी मायावती के खिलाफ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिह के द्वारा अमर्यादीत भाषा के प्रयोग से नाराज बसपा कार्यकर्ताओं ने आज हजरत गंज चौराहे पर जाम लगा लगा रख्खा है। सुरक्षा के दृष्टि से पुरे भाजपा प्रदेश कार्यालय को पुलिस छावनी मे तव्दील कर दिया गया है। हजरतगंज कोतवाली मे दयशंकर सिह के खिलाफ ए.सी./एस.टी. एक्ट के तहत एफ.आइ.आर. भी दर्ज हो चकी है। भाजपा ने भी दयाशंकर सिह को सभी पदो से हटाते हुए , 6 शाल के लिये पार्टी से बाहर कर दिया है। अभी भी बसपा कार्यकर्ताओं के लखनऊ पहुचने का दौर जारी है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries