बसपा गाजीपुर- जोनल क्वाडिनेटर इन्द्रजीत सरोज के तेवर से मठाधिशों के काँपे हाथ-पैर

image

गाजीपुर- अपुष्ट खबर के अनुसार कल बहुजन समाज पार्टी के जोनल क्वाडिनेटर इन्द्रजीत सरोज ने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को रायल पैलेस मे संबोधित करते हुए काहा कि ” जिन कार्यकर्ताओं ने खून पसीना पार्टी के लिए बहाया है ,उनकी पार्टी के लिए इमानदारी और बफादारी की सजा पार्टी से बाहर करके नही दी जा सक्ती । बिना किसी का नाम लिए इन्द्रजीत सरोज ने  कहा कि कुछ छुटभैया नेता पता नही किस लालच मे , बहन जी के पास जा कर गलत को सही और सही को गलत साबित करने मे लगे है। कुछ लोग अपने प्रभारी/पत्याशी पद को सुरक्षित रखने के लिए पार्टी के बफादार और टिकट की मांग करने मे सक्षम लोगो को पार्टी से बाहर निकलवा कर , सोच रहे है कि न रहेगा बाँस , न बजेगी बंसी ,, लेकिन मै सब पर नजर रख रहा हु । इन्द्रजीत सरोज के तेवर से कुछ यदुबंसी काफी हैरान परेशान दिखे ।

Leave a Reply